https://breakingalert24.blogspot.com/?m=1 नए सिरे से ई-बसों का बना रूट, ग्रामीण इलाकों के लिए नहीं चलेंगी बसें

नए सिरे से ई-बसों का बना रूट, ग्रामीण इलाकों के लिए नहीं चलेंगी बसें


 प्रयागराज में चल रही ई-बसों का संचालन अब अब ग्रामीण अंचलों के लिए नहीं होगा। यहां चल रही सभी 50 ई-बसें नगरीय सीमा क्षेत्र में ही चलेंगी। इन बसों के रूट का प्रयागराज सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड ने नए सिरे से निर्धारण किया है। बसें पहले की तरह कुल पांच रूट पर ही चलेंगी, लेकिन ग्रामीण अंचलों को वह नहीं जोडेंगी।

नई व्यवस्था लागू होने से बढ़ेगी परेशानी

अभी प्रयागराज में बैरहना से शंकरगढ़, सिविल लाइंस से प्रतापपुर, रेलवे स्टेशन से लालगोपालगंज, त्रिवेणीपुरम से पुरामुफ्ती और रेमंड से शांतिपुरम के लिए ई-बसों का संचालन हो रहा है। रेमंड नैनी से शांतिपुरम रूट को छोड़ दिया जाए तो शेष चार रूट की बसें शहर से ग्रामीण इलाकों को जोड़ रही है।

अब नई व्यवस्था के तहत इन बसों के रूट में फेरबदल किया गया है। संशोधित रूट से ग्रामीण अंचलों को पूरी तरह से हटा दिया गया है। उदाहरण के लिए बैरहना से शंकरगढ़ की ओर जाने वाली ई-बस अब कचहरी से मामा भांजा तालाब तक ही संचालित होंगी। इसी तरह सिविल लाइंस से प्रतापपुर जाने वाली ई-बस अब सिविल लाइंस से सहसों तक ही चलेगी।

ग्रामीण इलाकों का सफर होगा मुश्किल

इस निर्णय से लोगों को परेशानी हो सकती है। यमुनापार के जसरा, लोहगरा, शंकरगढ़ एवं गंगापार के नवाबगंज, कौडि़हार, लालगोपालगंज, प्रतापपुर आदि इलाकों में जाने वाले लोगों को दिक्कत आएगी। क्योंकि डीजल से चलने वाली सभी 120 सिटी बसें पहले ही बंद की जा चुकी हैं। ऐसे में अब ग्रामीण इलाकों से आने वाले छात्र-छात्राओं एवं अन्य लोगों के समक्ष टेंपो, विक्रम एवं अन्य निजी वाहनों का ही विकल्प बचा है।
ई-बसों का नया रूट

वर्तमान रूट             नया रूट
बैरहना-शंकरगढ़ ,             कचेहरी-मामा भांजा तालाब

सिविल लाइंस-प्रतापपुर, सिविल लाइंस-सहसों
रेलवे स्टेशन- लालगोपालगंज, रेलवे स्टेशन-हथिगंहा

त्रिवेणीपुरम- पुरामुफ्ती , त्रिवेणीपुरम- मंदरमोड़
रेमंड नैनी- शांतिपुरम, रेमंड नैनी-शांतिपुरम


ई-बसों का संचालन नई व्यवस्था के तहत अब नगरीय सीमा क्षेत्र में ही होगा। इसी सप्ताह बसों का संचालन उनके नए रूट पर शुरू हो जाएगा। - एमके त्रिवेदी, निदेशक, प्रयागराज सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड।

त्रिवेणीपुरम, शांतिपुरम और छिवकी से एयरपोर्ट को चलेंगी ई-बसें

प्रयागराज में नई ई-बसों के आने के बाद उनका संचालन कुल 24 रूट पर होगा। संभावित रूट भी प्रयागराज सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की ओर से तैयार कर लिए गए हैं। तीन रूट में प्रयागराज एयरपोर्ट को भी शामिल किया गया है। प्रयागराज में नई ई बसों के आ जाने के बाद त्रिवेणीपुरम झूूंसी से प्रयागराज एयरपोर्ट, शांतिपुरम फाफामऊ से एयरपोर्ट एवं प्रयागराज छिवकी से प्रयागराज जंक्शन होते हुए एयरपोर्ट तक ई-बसों का संचालन शुरू हो जाएगा। बसों के नए रूट में यूनाइटेड मेडिसिटी को भी शामिल किया गया है। इसमें आईईआरटी सलोरी-युनाइटेड मेडिसिटी, गोविंदपुर से यूनाइटेड मेडिसिटी मुख्य रूप से शामिल है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Breaking alert 24