https://breakingalert24.blogspot.com/?m=1 प्रयागराज-रायबरेली नेशनल हाईवे, प्रोजेक्ट कार्य को मिलेगी गति

प्रयागराज-रायबरेली नेशनल हाईवे, प्रोजेक्ट कार्य को मिलेगी गति


 प्रयागराज-लखनऊ (वाया रायबरेली) राष्ट्रीय राजमार्ग अभी तक रायबरेली से लखनऊ तक फोरलेन है। प्रयागराज से रायबरेली तक फोरलेन का कार्य चल रहा है। लगभग 1636 करोड़ रुपये की लागत से हाईवे के चौड़ीकरण कार्य में मिट्टी की कमी से कार्य प्रभावित हो रहा था। इस प्रोजेक्ट को नवंबर 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य दिया गया है।

यहां बन रहा पुल और यहां फोरलेन

प्रयागराज से रायबरेली तक जगतपुर, बाबूगंज, ऊंचाहार व आनापुर में कुल 24.14 किमी का बाईपास व सई नदी पर पुल बन रहा है। नवाबगंज से मलाक हरहर तक ज्यादा ट्रैफिक होने के चलते लगभग 8.5 किमी तक हाईवे को फोरलेन के बजाय सिक्सलेन कराया जा रहा है। लालगोपालगंज से नवाबगंज तक सड़क 18 किमी तक फोरलेन बन रही है।

प्रयागराज से रायबरेली तक कुल 106 किमी हाईवे चौड़ा कराया जा रहा है। इस हाइवे से लखनऊ के साथ ही बरेली, मुरादाबाद समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों के साथ उत्तराखंड से आने वाले श्रद्धालुओं को काफी सुविधा मिलेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Breaking alert 24