चंद्रयान-3 की लैंडिंग का सीधा प्रसारण नहीं दिखाने पर खंड शिक्षा अधिकारी ने तीन विद्यालयों को नोटिस भेजा है। इन विद्यालयों के बंद होने की शिकायत मिली थी। साथ ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को इसकी जांच आख्या भेजी गई है।
खंड शिक्षाधिकारी शिव अवतार ने प्राथमिक विद्यालय वैसा एवं कंपोजिट विद्यालय गढ़वा का औचक निरीक्षण किया। प्राथमिक विद्यालय वैसा में कायाकल्प द्वारा बन रहे दिव्यांग शौचालय, व अन्य कार्यों का निरीक्षण किया और शिक्षण स्तर बढ़ाने के लिए निर्देशित किया। बीईओ ने बताया कि बुधवार को चंद्रयान-3 लैंडिंग का सजीव प्रसारण नहीं दिखाने पर शिक्षा विभाग ने सभी माध्यमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों को निर्देशित किया था। परंतु विकासखंड शंकरगढ़ के कई विद्यालयों में ताला लटकता मिला।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने गंभीरता से लेते हुए खंड विकास अधिकारी शंकरगढ़ को जांच कर आख्या रिपोर्ट प्रेषित करने को कहा था। खंड शिक्षा अधिकारी शंकरगढ़ ने बताया कि 23 अगस्त को विकासखंड शंकरगढ़ के मॉडल प्राइमरी स्कूल शिवराजपुर, खान सेमरा एवं हिनौती पांडेय विद्यालय में ताला बंद होने की शिकायत प्राप्त हुई थी। तीनों विद्यालय के खिलाफ आख्या रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को प्रेषित कर दी गई है। साथ ही तीनों विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से नोटिस देकर जवाब मांगा गया है।