https://breakingalert24.blogspot.com/?m=1 मौसम विभाग की नई भविष्यवाणी, 8 जनवरी तक मूसलाधार बारिश के साथ ओला मचाएगी तबाही

मौसम विभाग की नई भविष्यवाणी, 8 जनवरी तक मूसलाधार बारिश के साथ ओला मचाएगी तबाही


 ग्वालियर। शहर में दिन में धूप नहीं निकल सकी, दिनभर कोहरा व बादल छाए रहे, जिसकी वजह से लगातार पांचवां दिन सीवियर कोल्ड डे रहा। इस कारण लोग सर्दी से कांप गए। सर्दी से राहत के लिए हीटर चलाए और अलाव भी जलाए। अधिकतम तापमान सामान्य से 7.2 डिग्री सेल्सियस (डिसे) कम होने से शाम को सर्दी का सितम जारी रहा। मौसम विभाग के अनुसार 5 जनवरी को भी घना कोहरा छाएगा। बादल भी छा सकते हैं, लेकिन दोपहर में धूप निकलने की संभावना भी बन गई है। दोपहर में कोहरा कम हो सकता है। ग्वालियर चंबल संभाग के ऊपर दक्षिण पूर्वी हवा का प्रभाव है, जिसकी वजह से हवा में नमी आ रही है।

मौसम को प्रभावित कर रहे ये सिस्टम

जम्मू कश्मीर से पश्चिमी विक्षोभ गुजर रहा है। इससे अरब सागर से नमी आ रही है। हरियाणा व दक्षिण पूर्व उत्तर प्रदेश में चक्रवातीय घेरे बने हुए हैं। अरब सागर व बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है। मध्य प्रदेश मध्य हिस्से में बारिश हो रही है। ग्वालियर चंबल संभाग में नमी आ रही है, जिससे बादल व कोहरा छाया। धूप नहीं निकल सकी। 8 जनवरी को नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसके सक्रिय होने से ग्वालियर-चंबल संभाग में बारिश की संभावना है। मावठ की बारिश हो सकती है, जिससे फसलों को फायदा होगा। मावठ की बारिश के बाद फिर से सर्दी बढ़ेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Breaking alert 24