चित्रकूट: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले का भगवान राम से गहरा जुड़ाव है. भगवान राम ने अपने वनवास काल का समय जंगल और पहाड़-पहाड़ियों में घूमकर बिताया है. उस समय उन्होंने झारखंड के कई इलाकों से लेकर चित्रकूट की धरती में भी अपने कदम रखे. राम के चलते चित्रकूट का अलग ही धार्मिक महत्व है. यहां भगवान राम के समय की कई चीजें मौजूद हैं. यहां के पहाड़, गुफा और नदियों का आदि काल से अब तक महत्व है. हालांकि, कई प्रचीन चीजें देखरेख के अभाव में नष्ट होती जा रही हैं लेकिन यहां आज भी उस दौर से जुड़े शैलचित्र और अन्य चीजें बीच-बीच में मिलती रहती हैं.
चित्रकूट: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले का भगवान राम से गहरा जुड़ाव है. भगवान राम ने अपने वनवास काल का समय जंगल और पहाड़-पहाड़ियों में घूमकर बिताया है. उस समय उन्होंने झारखंड के कई इलाकों से लेकर चित्रकूट की धरती में भी अपने कदम रखे. राम के चलते चित्रकूट का अलग ही धार्मिक महत्व है. यहां भगवान राम के समय की कई चीजें मौजूद हैं. यहां के पहाड़, गुफा और नदियों का आदि काल से अब तक महत्व है. हालांकि, कई प्रचीन चीजें देखरेख के अभाव में नष्ट होती जा रही हैं लेकिन यहां आज भी उस दौर से जुड़े शैलचित्र और अन्य चीजें बीच-बीच में मिलती रहती हैं.