महाकुंभ 2025 के प्रभारी मंत्री बनाए गए अरविंद कुमार शर्मा ने कहा कि जो भी परियोजनाएं स्वीकृत हुई हैं, उनका कार्य शीघ्र ही शुरू करा दिए जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि जिन परियोजनाओं की और आवश्यकता हो, उसका प्रस्ताव जल्द ही शासन को भेज दें।
कहा कि महाकुंभ के आयोजन के लिए सरकार बजट की कमी नहीं होने देगी। केंद्र और राज्य सरकार ने इस आयोजन के लिए खजाना खोल दिया है। कहा कि परियोजनाओं में शहर के लोगों से भी समन्वय स्थापित करें।
गंगा पर निर्माणाधीन पुल अक्टूबर 2024 तक पूरा करने के निर्देश दिए। कुंभ मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने बताया कि 4000 हेक्टेयर एवं 25 सेक्टरों में मेला बसाया जाएगा। सात रिवर फ्रंट रोड 13 किमी की बनेंगी। रोड के दोनों तरफ ग्रीन बेल्ट का विकास, पेयजल, शौचालय, विद्युत व्यवस्था तथा वेंडिंग जोन की सुविधा होगी।
राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन से वित्त पोषित सात घाटों का भी विकास किया जा रहा है जिसके अंतर्गत चेंजिंग रूम, पेयजल, विद्युत पार्किंग, गेट, साइनेज, बेंच, कूड़ादान, ग्रीन बेल्ट एवं शौचालयों का निर्माण कराया जाएगा। स्थायी बस अड्डों को और बेहतर बनाया जा रहा है जबकि 12 अस्थायी अड्डे बनेंगे। शहर में 1000 शटल बसें चलेंगी।
मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने एनएचएआइ के प्रोजेक्ट, अलोपीबाग फ्लाईओवर तथा सूबेदारगंज फ्लाईओवर तथा एयरपोर्ट विस्तार संबंधित कार्यों को समय से पूर्ण करने पर जोर दिया।